घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम, 3 नवंबर 2025
11 नवंबर को होने वाले घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग के पूर्व तक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कई रैलियां और रोड शो करेंगे। सोमवार 3 नवंबर को हेमंत सोरेन ने प्रचार की कमान थाम ली और कई सभाओं में शामिल हुए। मुसाबनी की सभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि “आज यहां चुनावी सभा है पर बहुत कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी को पता है कि झामुमो का कर्तव्य और हम लोगों का दायित्व क्या है। यह व्यापारियों की पार्टी नहीं है। यह व्यापारियों की जमात नहीं है। यह आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, गुरबा, यहां के मूलवासियों की पार्टी है। एक तरफ व्यापारियों की जमात है और दूसरी तरफ गरीब-गुरबा-आदिवासी-मूलवासी। यही लड़ाई पूरे देश में चल रही है।“ सभा में पार्टी के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी भी मौजूद रहीं।

बीजेपी ने भी लगाया दमखम
राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी इस उपचुनाव में अपना पूरा जोर लगा दिया है। मंगलवार को ओड़िसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी घाटशिला में होने वाले रैली में शामिल होंगे। पिछले एक पखवाड़े से प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अबतक घाटशिला में कई कार्यक्रम किये। बीजेपी के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला में गांव गांव प्रचार अभियान चला रहे। सोमवार के बाद से उम्मीद है कि बीजेपी के कई स्टार प्रचारक घाटशिला में कदम रखेंगे।
