दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाना भगत स्टेडियम में नौजवानों से संवाद किया, कहा – ‘एक कदम आप बढ़ाओ, सरकार 10 कदम आगे ले जाएगी’

रांची, 11 जनवरी 2026

 

झारखंड के ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर नौजवानों के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। यह पहली जयंती है जब दिशोम गुरु उनके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श, संघर्ष और बलिदान हमेशा जीवंत रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “बाबा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, त्याग और संघर्ष सदैव हमारा मार्गदर्शन करेंगे। हम गुरुजी के सिपाही हैं। आप एक कदम बढ़ाओ, सरकार आपको 10 कदम आगे ले जाएगी – यह हमारा वादा है।”

प्रमुख संदेश और घोषणाएं

  • पूर्वजों की विरासत: हमारे पूर्वजों ने अलग राज्य दिया, अब इसे सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी है। राज्य में अपार संभावनाएं हैं, प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं।
  • योजनाओं में सहभागिता: नौजवानों से अपील – योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाएं और सहभागिता बढ़ाएं।
  • शिक्षा पर फोकस: झारखंड देश का पहला राज्य है जो 4% मामूली ब्याज पर 15 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण दे रहा है। हर बच्चा शिक्षित हो, इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
  • प्रतिस्पर्धा में अव्वल: नौजवानों को सरकारी नौकरियों से आगे देश-दुनिया में प्रतिस्पर्धा में अव्वल साबित करने की स्थिति में खड़ा करना चाहते हैं।

आज की प्रमुख सौगातें

  1. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: 55 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये का शिक्षा ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान। अब तक 2430 विद्यार्थियों को लाभ।
  2. पब्लिक डैशबोर्ड और AI आधारित चैटबॉट का शुभारंभ।
  3. सीएम फैलोशिप: 23 रिसर्च स्कॉलर्स को 25-25 हजार रुपये मासिक स्कॉलरशिप।
  4. ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम: स्नातक/स्नातकोत्तर छात्रों को 17 हजार इंटर्नशिप के अवसर, 10 हजार रुपये स्टाइपेंड।
  5. गुरूजी रात्रि पाठशाला और मास्टर सोबरेन मांझी जिला पुस्तकालय का उद्घाटन (बोकारो)।
  6. गुरूजी वाटिका का ऑनलाइन शुभारंभ, बुजुर्गों को समर्पित।

लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। सुखदेव महतो (आईआईआईटी रांची) और ऋषिका (एक्सआईएसएस रांची) ने योजना से अपने सपनों को साकार करने की बात कही।कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश कुमार बैठा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *