Breaking: पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के 8 ठिकानों पर ED की एक साथ छापेमारी

 

हजारीबाग

 

हजारीबाग जिले के बड़कागांव में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी पूर्व विधायक और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, उनके पिता व झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनके चार नजदीकी सहयोगियों और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के ठिकानों पर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला और खनिज के अवैध उत्खनन, ट्रांसपोर्टिंग और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है।

ईडी की टीम ने बड़कागांव क्षेत्र के चार प्रमुख स्थानों – शिवाडीह निवासी मनोज दांगी, पंचम कुमार, मंटू सोनी और अंबा प्रसाद के बरवाडीह स्थित समाधान भवन पर छापेमारी की है। इसके अलावा अंबा प्रसाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने पर भी ईडी की टीम जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि समाधान भवन में उस वक्त अंबा प्रसाद की दादी (योगेंद्र साव की मां) मौजूद थीं। शुक्रवार सुबह से ही इन सभी ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है—ना किसी को अंदर जाने की अनुमति है, ना बाहर आने की।

इस कार्रवाई को लेकर अंबा प्रसाद या उनके परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मीडिया द्वारा संपर्क की लगातार कोशिशों के बावजूद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। ईडी की ओर से भी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अंबा प्रसाद ईडी की कार्रवाई के घेरे में आई हैं। इससे पहले 24 मार्च 2024 को हजारीबाग, बड़कागांव, रांची और मुंबई स्थित उनके आवासों पर भी छापेमारी की गई थी।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस बार की छापेमारी की पृष्ठभूमि ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित लेन-देन और दस्तावेज़ों में कथित गड़बड़ियों की सूचना पर बनी है। बड़कागांव से लेकर हजारीबाग तक इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, और राजनीतिक हलकों में भी हलचल देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *