धनबाद,
धनबाद बीसीसीएल और बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कम्पनियों का परियोजना विस्तारीकरण पर विस्थापितों को पुनर्वास और नियोजन नही मिलने के कारण रुक गया है।अगर जबरन विस्तारीकरण का प्रयास करने की कोशिश किया जा रहा तो हंगामा, झड़प की स्थिति बन जा रही है। बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत अम्बे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग माईन्स के समीप कुम्हार टोला बस्ती में माईन्स विस्तारीकरण को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है।
ग्रामीणों ने माईन्स विस्तार का विरोध करते हुए भारी मशीनों को रोक दिया और समुचित पुनर्वास की मांग की है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ बल और पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि माईन्स के विस्तार से पहले उनका समुचित पुनर्वास किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि जब तक उनकी पुनर्वास की मांग पूरी नहीं होती, वे माईन्स का काम शुरू नहीं होने देंगे। हम ग्रामीण यहाँ से मिट्टी कटाई कर मिट्टी के सामान बनाते है और उसी से रोजी रोटी चलती है। हम अपने घर छोड़कर नहीं जा सकते। पहले हमें उचित मुआवज़ा, रोजगार और रहने की जगह दी जाए, तभी हम माईन्स विस्तार के लिए तैयार होंगे।कम्पनी यहाँ से हटाने को लेकर पानी बिजली तक काट दिए है।नदी तालाब पर निर्भर है। वही मौके पर मौजूद बीसीसीएल अधिकारी मोहन मुरारी ने बताया कि हम स्थानीय लोगों की मांगों पर विचार कर रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रशासन के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक तरफ ग्रामीण अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ माईन्स प्रबंधन और प्रशासन का कहना है कि वे समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं।