बरहेट, साहेबगंज
खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम बरहेट विधानसभा में जुड़ने का विरोध किया है गमालियाल ने। पंकज मिश्रा बरहेट मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 168 के वोटर बन गये हैं। गमालियाल हेम्ब्रम बरहेट विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि आखिरकार जिसका यहां घर नहीं, उसका नाम वोटर लिस्ट में कैसे शामिल हो गया। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है और कहा है कि स्थानीय लोग जो बीजेपी के समर्थक थे, उनका नाम वोटर लिस्ट से डिलिट करके फर्जी वोटर जोड़े गये हैं।
(वीडियो शामिल है)