पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णब कुमार शॉ वापस लौट आए हैं. भारत ने भी जवान के बदले रेंजर्स को लौटाया है. जवान पीके साहू को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है. वो अटारी बॉर्डर से लौटे हैं. दरअसल, बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार चले गए थे. इसी के बाद भारत ने भी एक रेंजर्स जवान को पकड़ लिया था. हालांकि, अब दोनों देशों ने जवान और रेंजर्स को एक्सेंज किया है. जवान और रेंजर्स को एक्सेंज करने की बातचीत सुबह 10:30 बजे अटारी में हुई.
बीएसएफ ने जवान के वापस भारत लौटने की जानकारी दी. बीएसएफ ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, आज बीएसएफ जवान पीके शॉ वापस लौट आए हैं. वो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे. जवान को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, के जरिए लगभग 10:30 बजे भारत को सौंप दिया गया. बीएसएफ ने साथ ही बताया, हैंडओवर शांतिपूर्वक और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया था.