छत्तीसगढ़ के सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 10 नक्सलियों को किया ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर प्रहार जारी है। सुकमा जिले के कोन्टा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा नुकसान हुआ है। मौके से 10 नक्सलियों के शव मिले हैं । साथ ही मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है।

10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ सुबह में जवानों के साथ मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी। दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। साथ ही कई ऑटौमैटिक हथियार भी मिले हैं।

डीआरजी की टीम के साथ मुठभेड़

खबर के मुताबिक डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी के लिए निकली थी। सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगल में प्रवेश किए हैं। इसके बाद ही टीम घेराबंदी के लिए गई थी। डीआरजी जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मुठभेड़ में शामिल।

वहीं, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और हथियारों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सुकमा एसपी ने नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि कर दी है। कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में यह मुठभेड़ हुई है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *