झारखंड के कई जिलों में बिजली रहेगी गुल, जानिये Power Cut का समय

रांची में इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है और उसमें निर्बाध बिजली सप्लाई करने के लिए झारखंड बिजली विभाग ने कमर कस ली है। राजधानी रांची से खबर है कि बिजली आपूर्ति सिस्टम के मेंटेनेंस को लेकर दो दिन 4-4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रखने का निर्णय लिया गया है।

हटिया ग्रिड के 132/33 और 33 केवी हाफ मेन बेस की मरम्मती कार्य चल रहा है। इसले 28 सितंबर को सुबह 11: 15 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक 33 केवी राजभवन सब स्टेशन, हरमू सबस्टेशन, रातू सब स्टेशन, ब्रांबे, टाटीसिलवे सब स्टेशन बंद रहेंगे। जिससे संबंधित क्षेत्रों में करीब 3:30 घंटे बिजली नहीं रहेगी। 28 सितंबर को ही सुबह 11:00 बजे लेकर 4:00 तक 33 केवी हटिया, तुपुदाना, हाजम फीडर बंद रहेगा. इसके कारण इससे संबंधित क्षेत्र में चार घंटे बिजली नहीं रहेगी। ऐसा 29 सितंबर को भी सुबह 11.15 बजे से लेकर दोपहर 3.30 बजे तक होगा। 29 सितंबर को कांके पुंदाग, धुर्वा, रातु, बेड़ो, अरगोड़ा, आरएंड सेल, हाई कोर्ट फीडर बंद रहेगा। इससे संबंधित क्षेत्र में साढ़े तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *