पटना के शेल्टर होम में 3 बच्चियों की मौत से मचा हडकंप, 13 का चल रहा है इलाज

राजधानी पटना में सरकार के नाक के नीचे  शेल्टर होम में चल रही मौत की शिलशिला ने एकबार फिर सरकारी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। एक सप्ताह में तीन बच्चियों की मौत हो चुकी है। दस बच्चियां हॉस्पिटल में है जिनमें कई काफी गंभीर है. इनकी इलाज ICU में चल रही है। बच्चियों की हो ही मौत को अधिकारी इसे फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं।

पटना में मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर बेली रोड के किनारे बिहार सरकार का आसरा शेल्टर होम है। जहां सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से भूली-भटकी बच्चियों की देखभाल  की जाती है। इसके लिए    शेल्टर होम के अधीक्षक सहित कई अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त हैं। शेल्टर होम की व्यवस्था काफी दयनीय बतायी जा रही है। खान-पान में पौष्टिक आहार और स्वच्छता की खांमियां सामने आयी है। 07 नवम्बर से बच्चियों के बीमार होने की शिलशिला शुरु हुई जिनमें कुल 13 लड़कियां बीमार हो गयी. 14 नवम्बर  गुरुवार को हुई फिर एक मौत को मिलाकर अब तक तीन बच्चियों की मौत हो चुकी। दस बच्चियां PMCH में  इलाजरत है जिनमें कई गंभीर है। PMCH के उपाअधीक्षक ने बताया कि दो लड़कियों की मौत हुई है और सात का इलाज चला रहा है जबकि दो स्वस्थ हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *