कल होगा IPL 2025 का पहला मैच, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानें ईडन गार्डन्स की पिच पर किसका होगा राज ?

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Pitch Report, weather Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानी आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में हैं, जबकि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की कप्तानी है. यहां जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच का मिजाज (KKR vs RCB Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

कब शुरू होगा KKR और RCB के बीच मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला शनिवार, 11 मार्च शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा.

KKR vs RCB के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम

कोलकाता नाइट राइडर्स और  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को मुकाबला होगा. इस दौरान कोलकाता में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है. IPL 2025 का पहला मैच वाले दिन बारिश होने की 80 प्रतिशत तक संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बारिश के चलते पहला मैच भी रद्द हो सकता है.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, कौन मारेगा बाजी?

केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच कल यानी 22 मार्च का रोमांचक मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) के मैदान पर खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है. वहीं गेंद बल्ले पर काफी अच्छी से आती है. आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान हो जाता है. इसके अलावा स्पिनर्स को भी यहां काफी मदद मिलती है.

क्या कहते हैं ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?

ईडन गार्डन्स की पिच पर औसत स्कोर 180 रन रहा है. अब तक कोलकाता में आईपीएल के कुल 93 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38, जबकि  रन का पीछा करने वाली टीम ने 55 मैच जीते हैं.

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड

आईपीएल 2008 से अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि आरसीबी मे 14 मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 221 का रनों रहा है, जबकि केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222 रनों का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

KKR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स:  अजिंक्य रहाणे (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन,  रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट,  लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड/जैकब बेथेल,  भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड,यश दयाल.

KKR और RCB की  टीम

केकेआर- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोइन अली आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, हर्षित राणा,  मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन.

आरसीबी- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, फिलिप सॉल्ट, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, रसिख दार सलाम,यश दयाल,  सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह.

कहां देख सकेंगे IPL 2025 मैच?

IPL 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आप अंग्रेजी में IPL का 18वां सीजन का लाइव कमेंट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. हिंदी और इंग्लिश के अलावा मिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री होगी.

वहीं आप अपने  मोबाइल फोन पर IPL 2025 मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियोहॉटस्टार (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. हालांकि आईपीएल का पिछला सीजन जियो सिनेमा पर पूरी तरह से फ्री था, लेकिन इस बार एक शर्त रख दी गई है. अगर जियो के यूजर्स 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं तो जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा और दर्शक आईपीएल 2025 का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं. अगर दर्शक जियो का रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं तब कम से कम 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *