Glenn Maxwell ने लिया ODI से संन्यास, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता का शानदार करियर खत्म

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास का दौर चल रहा है। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा। फिर श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज ने भी संन्यास का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 36 साल के मैक्सवेल ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू किया था। वह 2015 और 2023 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे। हालांकि अभी वह टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे।

विश्व कप में मैक्सवेल ने खेली थी यादगार पारी

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में एक निकली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य था। 91 रनों पर टीम के 7 बल्लेबाज आउट हो गए। यहां से हार पक्की दिख रही थी लेकिन फिर मैक्सवेल का तूफान आया। उन्होंने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली। हैमस्ट्रिंग की वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद भी बल्लेबाज की और टीम को जीत दिलाई।

चैंपियंस ट्रॉफी के समय बना लिया था मन

ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च में ही वनडे छोड़ने का मन बना लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि 2027 विश्व कप खेल पाएंगे। मैक्सवेल ने कहा- मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरी जगह लेने के लिए जो खिलाड़ी हैं, वे इसकी योजना बनाना शुरू करें। इस मौके को हासिल करने की कोशिश करें और 2027 वर्ल्ड कप के लिए उस स्थान को अपना बना लें। उम्मीद है कि उन्हें पहले से ही इतना मौका मिलेगा कि वे उस भूमिका में सफलता पा सकें।’

ग्लेन मैक्सवेल का वनडे करियर

13 साल के वनडे करियर में ग्लेन मैक्सवेल ने 149 मुकाबले खेले। इस दौरान 33.81 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 3390 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 फिफ्टी लगाई। गेंदबाजी में उन्होंने 77 बल्लेबाजों का शिकार किया। 40 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल उनके वनडे करियर का आखिरी मुकाबला रहा। 4 मार्च को दुबई में खेले गए मैच में 7 रन बनाकर मैक्सवेल अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए थे। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *