झारखंड के साहिबगंज में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में समा गयी। हादसे के बाद चालक लापता बताया जा रहा है। यह घटना राजमहल अनुमंडल के राधा नगर में सुबह 7:45 बजे के आसपाल हुई। यह हादसा तब हुआ जब दमकल वाहन में पानी भरने के लिए गंगा से पानी भरने आया था। गाड़ी को बैक करने के क्रम में गाड़ी मिट्टी धंसती चली गयी और गंगा में समा गई। चालक अरुण कुमार भी गाड़ी के साथ लापता बताये जा रहे हैं। लापता चालक की खोजबीन के लिए गोताखोर लगे हुए हैं। घटना की जनकारी मिलने के बाद राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे।