कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गोरहर क्षेत्र में NH 33 में पलट गई जिससे बस में सवार पांच यात्री की मौत हो गई जबकि दो दर्जन यात्री घायल है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कोलकाता से बस पटना जा रही थी जिसमें लगभग 80 यात्री सवार थे।NH 33 में 6 लाइन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण गोरहर थाना क्षेत्र में सड़क वनवे कर दिया गया यह कार्य पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है। कोहरा होने के कारण सुबह 6:30 बजे वनवे में बस सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण गड्ढे में जागीर जिसके कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन यात्री घायल है जिन्हें बरकट्ठा के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल चालक और उपचालक लापता है। घटना की सूचना मिलने के बाद ही अनुमंडल पदाधिकारी बरकट्ठा अंचल अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है तीन अन्य यात्री बुरी तरह घायल है। बताया जाता है कि मृतक यात्री बिहार के रहने वाले हैं।