जामताड़ा
डीसी के निर्देश पर गठित विशेष दल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रामेश्वरा राइस मिल को सील कर दिया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO), जिला नियंत्रण पदाधिकारी (DCO) और अंचल पदाधिकारी (CO) की संयुक्त टीम ने जामताड़ा के बेना स्थित संजय परसुरामका के राइस मिल में छापेमारी की। छापे के दौरान अवैध एफसीआई चावल और ‘रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश’ के पैकेट बरामद हुए, जिससे एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यह मिल लंबे समय से संदेह के घेरे में था और जिला प्रशासन को लगातार इस मिल की अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, यह मिल अवैध तरीके से किसी राजनीतिक संरक्षण में संचालित हो रही थी। प्रशासन की इस कार्रवाई ने जामताड़ा में हड़कंप मचा दिया है। माना जा रहा है कि इस रैकेट के तार एक खास राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं, जिसकी गहन जांच शुरू हो चुकी है।इस छापेमारी और सीलिंग से यह साफ हो गया है कि प्रशासन अब अवैध कारोबार और राजनीतिक संरक्षण में चल रहे गोरखधंधे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। जिला प्रशासन ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।