सुबह 7 बजे से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड में दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. बुधवार की सुबह से ही लोगों का मतदान केंद्रों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मधुपुर विधानसभा के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया है.