रांची
बांग्लादेश में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज, राँची ने आज 5 दिसंबर को धरना प्रदर्शन एवं चेतना रैली का आयोजन किया। बापू वाटिका में प्रदर्शन के बाद DC को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपने के लिये DCकार्यालय (समहारणालय) तक रैली निकाली गई एवं DC को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ साथ शहरवासियों ने न बढ़- चढ़ कर इस ज्वलंत मुद्दे को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाग लिया। ठीक ऐसा ही प्रदर्शन पाकुड़ जिले में भी किया गया। स्वामी भूतेशानंद जी ने कहा कि आज हम यहाँ बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हम एकजुट हुए हैं है। पर हमे विचार करना होगा ऐसी स्थिति बांग्लादेश आने का कारण क्या है? कारण मात्र एक है की वहाँ हिन्दुओं की एकजुटता का न होना है।
UNO से हस्तक्षेप की मांग
इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भारत सरकार समेत यूनाईडेट नेशन को भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठायी है। कर्नल वी. के सिंह ने कहा भारत सरकार को इज़राइल के मॉडल को अपनाना चाहिए। अगर वहाँ की जेहादी सरकार हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पाती तो अपनी मिलिट्री वहाँ भेज कर उनको सुरक्षित भारत लाना चाहिए।