रांची
झाऱखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झाऱखंड के दौरे पर थे। उन्होंने बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित किया, तो वंही शाम को रांची में रोड भी किये। इस दौरान उन्होंने झारखंड की जनता से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पीएम की रोडशो में बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने पीएम का अभिवादन किया।
झारखंड को बनाया है, संवारेंगे भी
प्रधानमंत्री ने अपनी सभाओं में जहां अपनी बात रखी, वंही विरोधियों को खूब खरी खोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए झारखंड के विरोधी एक साथ आ गये हैं। उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, महिला सुरक्षा और राज्य की अस्मिता के लिए बीजेपी की सरकार बननी जरूरी है।
एक हैं तो सेफ हैं
बोकारो की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि “हम एक हैं तो सेफ हैं।“ कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को दो हिस्सों में बांटकर चुनावी फायदे उठाये।