रांची,
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग द्वारा चिन्हित 299 आंदोलनकारियों की 30 वीं संपुष्ट सूची को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इनमें 144 चिन्हित आंदोलनकारी व 0आश्रित को ₹3500 और एक आंदोलनकारी/आश्रित को ₹7 हज़ार मासिक पेंशन मिलेगा। वहीं, 154 आंदोलनकारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सभी को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार द्वारा अनुमान्य सभी सुविधाएं दी जाएगी।