साहिबगंज जिले के बोरियो विधानसभा से भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम और ताला मरांडी का लगातार पुतला दहन किया जा रहा है, क्या है मामला. आपको बता दे की बोरियो विधानसभा से बीजेपी पार्टी से टिकट मिलने के चर्चा होने पर जनताओं ने लोबिन हेंब्रम और ताला मरांडी दोनों के खिलाफ आक्रोश होकर लगातार पुतला दहन किया जा रहा है. साथ ही बोरियो विधानसभा के बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी सूर्य नारायण हांसदा ने कहा जानकारी मिल रही है की लगातार जनता के द्वारा लोबिन हेंब्रम और ताला मरांडी दोनों का कई गांव में धरना प्रदर्शन के साथ आक्रोश होकर पुतला दहन कर रही है. सूर्य हांसदा ने बताया कि बीते दिनों लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी ताला मरांडी और लोबिन हेंब्रम निर्दलीय से दोनों ही चुनाव लड़े थे फिर भी यह दोनों अबकी बार बोरियो विधानसभा से बीजेपी के टिकट मिलने के चर्चा पर जनता ना खुश होकर नए चेहरा को देखना चाहती है. वही सूर्य हांसदा ने कहा जानताओं का कहना है कि पूर्व से जनता के बीच सूर्य हांसदा अपना शिवा कर रहे हैं इसलिए हम सभी जनता बोरियो विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर सूर्य हांसदा को प्रत्याशी चाहते हैं।