सरायकेला में दो मालगाड़ी टकरायी, आवागमन ठप्प

पूर्वी सिंहभूम,

झारखंड के सरायकेला चांडिल जंक्शन के पास शनिवार सुबह एक दो  मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई है। हलांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गयी है, लेकिन चालक के सदस्य घायल हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक टाटानगर से पुरूलिया की ओर डाउन लाइन पर जा रही आयरन लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद बेपटरी हो गयी, वंही दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी ट्रेन के डब्बे भी पटरी से उतर गये। इससे चांडिल- मूरी रेल लाइन में आवागमन बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और बचाव दल पहुंच गये और आवागमन को दुरूस्त करने का काम जारी है।

20 ट्रेनों के परिचालन पर असर

फिलहाल आद्रा मंडल में हुए इस दुर्घटना के कारण ट्रेन संख्या 20898/20897  रांची – हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू, ट्रेन संख्या 20894 पटना – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस आज रद्द कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *