रांची, 04 अक्टूबर 2025
आदिवासी बचाओ मोर्चा ने 17 अक्टूबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में आदिवासी हुंकार रैली का आह्वान किया है। मोर्चा के नेता और धार्मिक व सांस्कृतिक संगठनों ने शनिवार को सिरमटोली सरना स्थल में एक प्रेसवार्ता कर एक बार फिर से अपनी एकजुटता दिखायी है। आदिवासी नेताओं ने बैठक कर हुंकार रैली को लेकर साझा रणनीति बनायी और बताया कि इस रैली में झाऱखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के आदिवासी भी शामिल होने आयेंगे।
मोर्चा की नेता व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि 26 सिंतबर की बैठक के बाद से ही रैली की तैयारी तेज हो चुकी हैं। आदिवासी लोग अपने प्रमंडल और जिलों में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुड़मी/कुरमी समाज के लोग पांचवी अनुसूचि का लाभ और सीएम की कुर्सी के लिए साजिश रच रहे हैं। वे आजादी से पहले का भ्रमक कागजात दिखाकर दावा करते हैं, जिसका कोई आधार नहीं है। स्पष्ट रूप से इन्हें कृषक समुदाय के रूप में दर्ज किया गया है। वे खुद को शिवाजी का वंशज बताते आये हैं।