हजारीबाग में सिद्धू कान्हू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आदिवासी समाज का फूटा गुस्सा चौराहा किया जाम

हजारीबाग, झारखंड

हजारीबाग में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद आदिवासी समाज और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और सिद्धू कान्हू चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, तब तक जाम जारी रहेगा। जनकारी मिली और उस चौक को जाम कर दिया। प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त हजारीबाग एवं पुलिस प्रशासन पहुंच कर वार्ता हुई। वार्ता मे समाज के लोगों ने मांग कि सबसे पहले सीसी टीवी लगे और क्षतिग्रस्त को हटा कर नया प्रतिमा लगया जाए और अपराधी को अविलंब गिरफ्तारी हो जिसमें सीसी टीवी को लगा दिया गया है और आश्वासन मिला की नया प्रतिमा जल्द लगा दिया जाएगा। आंदोलन करने वालों में आदिवासी समाज के संयोजक रमेश कुमार हेम्ब्रोम, आदिवासी केन्द्रीय सरना समिति के महेंद्र बेक, , सुशीलओडिया, अलोक टोप्पो, फुलवारानी कचछप, बिजय सिंह भोक्ता, सुनील लकडा ,पवन तिर्की, अजय टोप्पो, झरिया कचछप, विलासी तिर्की, रेखा उरांव, कुसुम उरांव, रासो तिर्की ,सुनीता तिर्की रामनी तिर्की, एगनासुुस हेम्ब्रोम फिलीप तिग्गा एवं अन्य समिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *