युवा भारत में उम्रदराज होने की रफ्तार तेज, SRS रिपोर्ट में खुलासा: बच्चों की संख्या में कमी, बुजुर्गों की आबादी बढ़ी

नई दिल्ली,
भारत, जो कभी अपनी युवा आबादी के लिए जाना जाता था, अब तेजी से उम्रदराज हो रहा है। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की 2023 की ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि देश में 0-14 वर्ष के बच्चों की आबादी में लगातार कमी आ रही है, जबकि बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यह बदलाव भारत के जनसांख्यिकीय ढांचे में बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है।
बच्चों की हिस्सेदारी में गिरावट, प्रजनन दर 1.9 पर
SRS की रिपोर्ट के अनुसार, 1971 से 2023 के बीच देश की कुल प्रजनन दर (TFR) 5.2 से घटकर 1.9 हो गई है, जो प्रतिस्थापन स्तर (2.1) से भी कम है। इसका नतीजा यह हुआ कि 0-14 आयु वर्ग की आबादी का हिस्सा 1971 में 41.2% से घटकर 2023 में 24.2% रह गया है। यह कमी खासकर दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में अधिक स्पष्ट है, जहां बुजुर्ग आबादी का अनुपात तेजी से बढ़ रहा है।

कामकाजी आबादी में इजाफा, लेकिन चुनौतियां बरकरार

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारत की कामकाजी आयु वर्ग (15-59 वर्ष) की आबादी में वृद्धि हुई है, जो 2023 में कुल आबादी का 68.8% है। शहरी क्षेत्रों में यह अनुपात और भी अधिक है, जैसे दिल्ली और तेलंगाना में। हालांकि, बढ़ती बुजुर्ग आबादी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा की मांग बढ़ रही है, जिसके लिए नीतिगत स्तर पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

केरल और तमिलनाडु सबसे उम्रदराज, बिहार और यूपी में युवा आबादी

क्षेत्रीय स्तर पर, केरल, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य 2036 तक युवाओं से अधिक बुजुर्ग आबादी वाले राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं। वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी युवा आबादी का अनुपात अधिक है, लेकिन यहां भी 2021 के बाद इसकी हिस्सेदारी घटने की संभावना है।

UNFPA की चेतावनी: 2050 तक दोगुनी होगी बुजुर्ग आबादी

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक भारत की बुजुर्ग आबादी दोगुनी होकर 20% तक पहुंच जाएगी, जबकि बच्चों की संख्या इससे भी कम हो जाएगी। खासकर 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या में 279% की वृद्धि होने का अनुमान है, जो सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों को और गंभीर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *