संसद का बजट सत्र आज शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हो गया. लेकिन राष्ट्रपति के भाषण पर विपक्ष ने हमले भी शुरू कर दिए. संसद परिसर में गांधी परिवार ने राष्ट्रपति के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया की है. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने बजट सत्र पर राष्ट्रपति के भाषण को लेकर कहा कि द्रौपदी मुर्मू अंत तक “बहुत थक गई थीं”, जबकि उनके बेटे राहुल गांधी ने इसे “उबाऊ” करार दिया.
हालांकि बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के शुरुआती भाषण के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बात करने से परहेज किया, लेकिन संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू के एक घंटे लंबे भाषण के बाद राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान उनको अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुना गया.
संसद के बाहर राज्यसभा सांसद सोनिया को “झूठे वादे” कहते हुए सुना गया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाषण “उबाऊ” था. इस पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया, “अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं. वह मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी.”