RJD सुप्रीमो लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने दिल्ली किया रेफर

Lalu Yadav Health: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है. पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है. लालू किसी भी समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे. लालू यादव दो दिनों से बीमार हैं. लेकिन आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. वह पटना में राबड़ी आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

पिछले साल कराया गया था भर्ती

लालू को पिछले साल जुलाई में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बिहार के पूर्व सीएम ने पिछले कुछ सालों में कई बीमारियों का इलाज करवाया है, जिसमें 2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट भी शामिल है.

2022 में लालू को किडनी की बीमारी का पता चला था. उनकी केवल 25 प्रतिशत किडनी ही अच्छे से काम कर रही थी. डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी, जिसके बाद सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी राहिनी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान की. 5 दिसंबर 2022 को ट्रांसप्लांट किया गया.

2022 में ही वह अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास में गिर गए थे, जिससे उन्हें कई फ्रैक्चर हो गए थे. घटना के बाद उनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चला था. बाद में उन्हें पटना से एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया गया और एम्स अस्पताल में आगे का इलाज कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *