प्रयागराज
प्रयागराज की पावन धरती पर आस्था और आध्यात्मिकता के महापर्व महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगी। राष्ट्रपति का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संगम में स्नान के बाद वो अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और संतों-महात्माओं का आशीर्वाद लेंगी। वे डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी, जिसमें महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में स्नान् किया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की महाकुंभ यात्रा को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन के दौरान संगम क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके पर निगरानी रखी जाएगी। वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।