साहेबगंज, झारखंड
साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव पलट गयी। इस घटना में 27 लोग तैयार कर सुरक्षित बहार निकल गए हैं और एक की मौत मौके पर ही हो गई। 3 लोग अभी भी लापता हैं। आपको बता दे की रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी चूहा मरने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवाल 31 लोग पानी में गिर गये। जिसमें बरहरवा प्रखंड के 17 संताल युवा सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गयी और तीन लापता है। जबकि 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।