धनबाद: निरसा OCP में अवैध खनन के दौरान चाल धसने से एक की मौत, एक घायल। प्रबंधन तथा प्रशासन मौन।

धनबाद(निरसा)

मुग्मा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी स्थित निरसा OCP में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक बिरसिंहपुर डांगा पाड़ा का निवासी था, वंही घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। मृत युवक को काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन एवं ग्रामीणों की सहायता से अवैध मुहाने से निकला गया। घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए निरसा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें स्थानीय युवकों की जान गई है। लेकिन कोलियरी प्रबंधन या निरसा प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं इससे पूर्व भी बहुत बार इसका विरोध कर चुका हूं. जिसके फल स्वरुप मेरे घर पर कोयला तस्करों द्वारा ईंट पत्थरों से हमला किया गया। मेरे परिवार के ऊपर गलत तरीके से एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *