छत्तीसगढ़, बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में DGR के 8 जवानों और ड्राईवर समेत 9 शहीद हो गये। जानकारी के मुताबिक, नक्सली पहले से घात लगाकर छिपे थे और जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। नक्सलियों ने हमले के बाद उनपर फायरिंग भी की। शहीद जवानों की टुकड़ी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के ज्वईंट ऑपरेशन से लौट रहे थे। घटना दोपहर लगभग 2.15 बजे बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास घटी। इससे पहले शनिवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हुए थे, जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं।