चाईबासा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा मुठभेड़ में ढेर

चाईबासा, झारखंड
रविवार की सुबह झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एक भीषण मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया गया। यह ऑपरेशन चाईबासा गोइलकेरा थाना क्षेत्र आराहासा पंचायत के रेला गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी के पास पुलिस और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) बटालियन की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा था।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकलराज एस ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह के समय शुरू हुई, जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर थे। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अमित हांसदा मारा गया, जो नक्सली संगठन का एक कुख्यात सदस्य था और जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने मौके से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) सहित कई हथियार बरामद किए। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। यह मुठभेड़ चाईबासा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रही व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है, जहां नक्सली गतिविधियां लंबे समय से चुनौती बनी हुई हैं।
गृह मंत्रालय और झारखंड पुलिस ने इस सफलता को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ा कदम बताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है, और इस तरह की कार्रवाइयां उस दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *