बलौदाबाजार, 22 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बकुलाही इलाके में स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट में गुरुवार सुबह भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकुलाही गांव में स्थित रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड (Real Ispat & Power Ltd) के स्पंज आयरन प्लांट में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट प्लांट के कोयला भट्ठे (DSC coal furnace) या संबंधित यूनिट में अचानक हुआ, जिससे भारी मात्रा में मलबा गिर गया और आग लग गई। घटनास्थल पर काला धुआं उठता देखा गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया।
शुरुआती जांच में विस्फोट का कारण तकनीकी खराबी या अत्यधिक दबाव होने की आशंका जताई जा रही है। औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी या मशीनरी में खराबी जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में मौतों की संख्या 6 से 7 तक बताई गई है, लेकिन अधिकांश स्रोतों के अनुसार फिलहाल 6 मौतें पुष्टि हुई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर दुख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।प्रशासन ने प्लांट प्रबंधन से विस्तृत जानकारी मांगी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई है। रेस्क्यू कार्य जारी रहने के कारण मलबे से और लोगों के निकाले जाने की संभावना है।
यह घटना छत्तीसगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग और मजदूर संगठन न्याय की मांग कर रहे हैं।
