लालू यादव का परिवार मुश्किल में! पटना में राबड़ी देवी और तेज प्रताप से ED की पूछताछ

Land For Job Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में पटना के ईडी दफ्तर में मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. वहीं राबड़ी देवी के अलावा उनके पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप को भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े सवालों की लंबी लिस्ट लेकर राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से पूछताछ की. हालांकि दोपहर करीब 2 बजे राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ईडी की टीम ने लंच ब्रेक दिया. हालांकि अब राबड़ी देवी से पूछताछ पूरी हो गयी है.

लंच के दौरान सांसद मीसा भारती अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव के लिए लंच लेकर ईडी दफ्तर में पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार मीसा भारती अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप के लिए ED ऑफिस खाना लेकर पहुंचीं. मीसा अपने साथ दवाइयां भी लायी थीं. ED ऑफिस में इस समय लंच ब्रेक चल रहा है. मीसा भारती ने मां राबड़ी देवी को लंच कराया. लंच के बाद एक बार राबड़ी देवी से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया. आज के लिए उनसे पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और वह बाहर निकल गयी हैं. वहीं तेजप्रताप यादव से अभी ईडी दफ्तर के अंदर ही मौजूद हैं.

ED की टीम ने पूछे ये सवाल, राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ पूरी हो गयी है. सूत्रों के अनुसार ED की टीम राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में अलग-अलग सवाल पूछे. राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गयी. उनसे पूछा गया कि आपके नाम पर जो जमीन है वो आपने कैसे हासिल की? जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, क्या आप उनसे पहले से वाकिफ थीं? पहली बार उनसे कब मिली थीं? क्या आपने उन लोगों को नौकरी दिलाने के लिए सिफारिश की थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *