IND vs Bangladesh: बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम पहले करेगी बल्लेबाजी

IND vs Bangladesh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है।  टीम इंडिया का यह पहला मुकाबला यूएई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा भले टॉस हार गये हैं, लेकिन अब उनकी जिम्मेवारी है कि नजमुल हुसैन सांतो के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम को हराकर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज करें। वैसे तो हर टीम अपना मैच जीतना चाहती है, लेकिन इस जीत के मायने इसलिए अलग हैं, क्योंकि भारत को आपना अगला मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में ही खेलना है। जीत के बाद जब भारतीय टीम अगले मैच में उतरेगी तब पाकिस्तान पर मनोवैज्ञानिक दबाव डाल पायेगी। क्योंकि पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हारकर सदमे में आ गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ वैसे भी भारतीय टीम बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। पहली बात यह कि अभी हाल में इंगलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीती है। वहीं दुबई स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लकी रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारा हैष यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ाने वाला साबित होगा। दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *