रामगढ़ में जंगली हाथियों का कहर: एक ही दिन में चार लोगों की मौत, इलाके में दहशत का माहौल

रामगढ़, 17 दिसंबर 2025

 

झारखंड के रामगढ़ जिले के घाटो ओपी क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। अलग-अलग घटनाओं में हाथियों ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला, जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। मृतकों में 35 वर्षीय अमित रजवार, 40 वर्षीय अमूल महतो, 45 वर्षीय पार्वती देवी और सावित्री देवी शामिल हैं।पहली घटना घाटो ओपी क्षेत्र के आरा सारुबेड़ा में दोपहर करीब चार बजे हुई, जहां वेस्ट बोकारो निवासी अमित रजवार जंगली हाथियों का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में झुंड के करीब पहुंच गए। गुस्साए हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचल डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दूसरी घटना रात साढ़े दस बजे के करीब घाटो कोलियरी क्षेत्र में हुई, जब गिद्दी निवासी अमूल महतो बाइक से जा रहे थे। हाथियों के झुंड ने सड़क पर उन्हें घेर लिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।इसके अलावा दो महिलाओं – लखन करमाली की पत्नी सावित्री देवी और दशरथ मांझी की पत्नी पार्वती देवी पर भी हाथियों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

एक ही दिन में चार मौतों की खबर फैलते ही वेस्ट बोकारो क्षेत्र के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। लोग रातभर दहशत में रहे और कई परिवार घरों से बाहर नहीं निकले। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथियों का झुंड आबादी वाले इलाकों में घुस आया। गुस्साए लोगों ने वन विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

रामगढ़ डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 40 से अधिक जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है। क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथियों के झुंड के पास न जाएं और सतर्क रहें।झारखंड में मानव-हाथी संघर्ष लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग उठ रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *