दुमका, 23 अक्टूबर 2025
दुमका जिले से दिल दहला देनी वाली घटना सामने आ रही है बता दे की जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पति – पत्नी और उसके दो बच्चे का शव बरामद किया गया है । पत्नी और दोनों बच्चे का शव तो घर में बिछावन पर पड़ा हुआ है जबकि पति की डेडबॉडी घर से थोड़ी दूर एक खेत में गिरा हुआ है उसके गले में रस्सी का दाग है । मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है । घटनास्थल दुमका जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पर है । मृतकों में बीरेंद्र कुमार , पति , उम्र 32 वर्ष , आरती कुमारी , पत्नी , उम्र 27 वर्ष , विराज कुमार पुत्र , उम्र , 02 वर्ष , रूही कुमारी , उम्र 04 वर्ष ।
दो दिन पहले पत्नी को मायके से लाया था घर ।
दरअसल हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव का रहनेवाला बीरेंद्र कुमार ( उम्र 32 वर्ष ) जो पेशे से मछली विक्रेता है वह कल ही अपनी पत्नी आरती कुमारी को उसके मायके से विदा कर अपने घर लाया था । आज सुबह परिवार वालों ने देखा कि आरती कुमारी , पुत्र विराज कुमार और पुत्री रूही कुमारी बिछावन पर ही पड़ा हुआ है जब लोगों ने बीरेंद्र कुमार की खोजबीन शुरू की तो उसका शव घर से थोड़ी दूर पेड़ पर खेत में गिरा मिला । उन्होंने हंसडीहा पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी ताराचंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अनुसंधान प्रारंभ कर दी है ।
इस मामले में हमने दुमका पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खेरवार से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें भी यह सूचना मिली है कि पति पत्नी और उनके दो बच्चे की डेडबॉडी बरामद हुई है । एसपी ने बताया कि हम खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मौत कैसे हुई ।
