मयूराक्षी नदी में स्नान करने गए चार छात्र डूबे , एक का शव बरामद , गोताखोर अन्य तीनों का कर रहे हैं तलाश

दुमका 

 

जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयूराक्षी नदी में स्नान करने गए 4 छात्र डूब गए हैं । इनमें से एक छात्र कृष्ण सिंह का शव बरामद किया गया है। अगल-बगल से गोताखोर बुलाए गए हैं और तीनों छात्र की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से चार मोबाइल और चार लड़के के कपड़े पुलिस ने बरामद की है।
दरअसल दुमका शहर के रहने वाले ये चार दोस्त कल शाम घर से निकले थे और घर नहीं पहुंचे। रात में परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर देर रात जामा थाना के हरिपुर गांव के लोगों ने देखा कि कुछ लड़के के कपड़े नदी के किनारे रखे हुए हैं पर वे गायब है। अनहोनी की आशंका से उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर परिजनों को भी यह सारी जानकारी प्राप्त हुई तो वे नदी किनारे पहुंचे। फिलहाल शहर के बक्शी बांध इलाके के रहने वाले कृष्ण सिंह ( उम्र 17 ) वर्ष जो स्थानीय जिला स्कूल में 12वीं का छात्र है उसका शव बरामद किया गया है। अन्य जिन छात्रों के लापता होने की बात कही जा रही है उनके नाम है – आर्यन कुमार , कृष और आर्यन। दरअसल पिछले दो महीने से लगातार बारिश की वजह से मयूराक्षी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। लगभग 20 फीट पानी नदी में बताई जा रही है इस वजह से अन्य छात्रों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है। मौके पर जामा थाना की पुलिस पहुंच गई है।
मयूराक्षी नदी के जिस जगह यह हादसा हुआ है उसे लोग स्थानीय भाषा में मिनी गोवा कहते हैं क्योंकि पूरे वर्ष यहां काफी पानी रहता है। इसी जगह पर वर्ष 2016 में स्नान करने गए छह छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। उनमें से पांच का तो शव बरामद किया गया था पर आज तक एक छात्र की डेडबॉडी मिल नहीं पाई थी। इस तरह से यह दूसरा अवसर है जब मयूराक्षी नदी में इतना बड़ा हादसा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *