जमशेदपुर, 12 अक्टूबर 2025
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। सोमवार को एक भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरे गए है। उम्मीदवारों द्वारा उप चुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर है, वहीं उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामंकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 22 अक्टूबर को की जाएगी। स्क्रुटनी के उपरांत उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है। घाटशिला उप चुनाव हेतु मतदान के लिए 11 नवंबर एवं मतगणना हेतु 14 नवंबर निर्धारित है।
प्रमुख दलों के उम्मीदवार की घोषणा बाकी
इस उपचुनाव को लेकर झारखंड में दोनों खेमों में सियासी सुगबुगाहट दिखायी पड़ रही है, लेकिन अपने उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। एनडीए की चुनाव को लेकर गठबंधन दलों के साथ बैठक हो चुकी है। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है एक दो दिनों के भीतर ही उम्मीदवारों के नाम सामना आ जायेंगे। वैसे बीजेपी पुराने उम्मीदवार पर ही दांव आजमा सकती है। विगत विधानसभा चुनाव में चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार उनका मुकाबला पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन से होने की प्रबल संभावना है।
बाबूलाल मरांडी ने शुरू किया कैंपेन
सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। घाटशिला के टाउन हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और राज्य सरकार की नाकामियां गिनायी। उन्होंने कहा कि यहां की जनता राज्य सरकार के कार्यशैली और वादों का जवाब देगी।