प्रयागराज
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज शुक्रवार को सुबह सुबह बड़ी घटना घट गयी। सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के किचन में आग लग गयी। इस आग की चपेट में आने से कई कॉटेज भी जलकर राख हो गये। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में कई वीआईपी कॉटेज जल गये, जिसमें एसी लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि एसी के गैस सिलेंडर फटने से आग भड़की थी। राहत की बात यह रही कि इसमें घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।