शिकारीपाड़ा, दुमका
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत सुंदराफलान गांव में सोमवार की आधी रात एक परिवार पर कहर बरसा। बेटी के प्रेमी ने घर में घुसकर उसके माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सनकी प्रेमी यहीं नहीं रुका उसने अपनी प्रेमिका और उसकी छोटी बहन पर भी हमला किया, जिसमें प्रेमिका और उसकी बहन बुरी तरह जख्मी हो गये। आरोपी पाकुड़ का रहने वाला है, जो दिव्यांग है। जानकारी के अनुसार, हीरामुनी हेम्ब्रम की फेसबुक से पाकुड़ निवासी युवक से दोस्ती हुई थी। बाद में मुलाक़ात के बाद पता चला कि वह दिव्यांग हैं। इसके बाद लड़की और उसके परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया और लड़के से दूरी बना ली। इसी रंजिश में युवक ने सोमवार रात धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया।
दोनों बहनों ने भागकर बचायी अपनी जान
सोमवार की देर रात करीब 2-3 बजे के बीच जब गांव में तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान सनकी प्रेमी घर घुसा और घर के भीतर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। उसने प्रेमिका के माता-पिता मंगली किस्कु (60) और साहेब हेम्ब्रम (63) की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद उनकी बेटियां हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेम्ब्रम (17) को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। घायल बेटियों की चीख-पुकार से गांव में हलचल मच गयी। लहूलुहान अवस्था में भागकर दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचायी और हिम्मत कर 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहूंच कर घायल दोनों बहनों को इलाज के लिए दुमका फुलो झानो मेडिकल अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज चल रहा है, पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है।