सोहराय पर्व के पावन अवसर पर बच्चों के बीच कॉपी,कलम,पेंसिल और चॉकलेट वितरित किया गया

दुमका,

सोहराय पर्व के पावन अवसर में प्रगनैत राम सोरेन मेमोरियल ट्रस्ट और सरी धर्म अखड़ा के संयुक्त तत्वधान में दुमका प्रखंड के धतिकबोना गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर बच्चों के साथ बैठक किया गया। सबसे पहले बच्चों ने पूज्य स्थल मंझी थान में पूजा अर्चना किया। उसके बाद बच्चों को कॉपी,कलम, पेंसिल और चॉकलेट वितरण किया गया। मुख्य अथिति व समाजसेवी सच्चिदानंद सोरेन ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। बच्चों को प्रति दिन स्कूल और आंगनबाड़ी जरूर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जो हम सभी के जिंदगी को रूपांतरित कर सकता है। सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपने संस्कृति और धर्म को भी बढ़ावा देना चाहिये, सप्ताह में एक बार जरूर अपने पूज्य स्थल में पूजा करना चाहिये। अंत मे सभी बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी जाने का शपथ दिलाया गया। इस मौके में विमल हेम्ब्रम,लुखिराम मुर्मू,रमनवीन मरांडी,सागेन सोरेन,पूजा मरांडी,परवीन सोरेन,कृष्य मुर्मू,रितिका मुर्मू,वीरेंद्र मरांडी,रणवीर मरांडी,आकाश टुडू,सिमा हेम्ब्रम,रोशनी मरांडी आदि उपथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *