7 आतंकी BSF ने किए ढेर, भारत में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। थोड़ी देर पहले भारत ने 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। यह एक्शन बीएसएफ ने लिया है। यह हमला सांबा का है। लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे है।

लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ अब खंडहर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, लाहौर के पास स्थित मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का 200 एकड़ में फैला मुख्यालय पूरी तरह तबाह कर दिया गया। यह वही केंद्र है, जहां ओसामा बिन लादेन की आर्थिक मदद से मस्जिद और गेस्टहाउस बनाए गए थे। यही जगह 26/11 के मुंबई हमलों की योजना और ट्रेनिंग का आधार थी। यहीं अजमल कसाब जैसे आतंकियों को शारीरिक और वैचारिक प्रशिक्षण दिया गया था। इस हमले से लश्कर के ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के ट्रांजिट हब नष्ट

कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद और कोटली जिलों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ट्रांजिट कैंप्स को भी सटीक हमलों में ध्वस्त किया गया। ये कैंप भारत में घुसपैठ और आतंकी हमलों के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और भेजने का कार्य करते थे। इन इलाकों में मौजूद सैयदना बिलाल कैंप को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, जो जैश का प्रमुख टेरर हब था। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक यहां से हाल ही में पहलगाम और राजौरी में हमलों की योजना बनाई गई थी। इन हमलों में पंजाब के बहावलपुर, सियालकोट, शेखपुरा, PoK के मुजफ्फराबाद, कोटली, भीमबर, बाग, गुलपुर और चक अमरू, मुरीदके शामिल ठिकाने हैं। हमलों में SCALP क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट बम और उच्च तकनीक युक्त ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। थल, वायु और नौसेना की तीनों शाखाएं समन्वयित रूप से इस ऑपरेशन में शामिल थीं। लक्ष्य यह था कि आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त किया जाए, लेकिन पाकिस्तानी सेना को टाल दिया जाए।

80 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि

बीबीसी उर्दू के अनुसार इस हमले में 80 आतंकवादी मारे गए। जिनमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार शीर्ष सहयोगी भी शामिल हैं। यह जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे संगठनों के लिए करारा झटका है। मुजफ्फराबाद में जैश का सैयदना बिलाल कैंप पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह वही कैंप था जहां से आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाई जाती थी और पहलगाम हमले की योजना तैयार की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *