रांची,
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान सूर्या हांसदा एनकाउंटर और नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 परियोजना को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि सूर्या हांसदा की मौत एक फर्जी एनकाउंटर के जरिए की गई हत्या है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना सत्तारूढ़ दल और पुलिस की साजिश का परिणाम है। इसके अलावा, नगड़ी में रिम्स-2 के लिए आदिवासियों की खतियानी जमीन पर कब्जे की योजना को लेकर भी चिंता जताई गई, जिसमें सरकार पर आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया।