जम्मू कश्मीर
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर के गर्मागर्म बहस के बीच भारतीय सेना के चिनार कोर से एक खबर आयी है। सेना के एक्स हैंडल ने बताया है कि जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंट और लश्कर-ए-तैयबा रे शीर्ष कमांडर हाशिम मूसा और अबू हमजा समेत 3 आंतकियों क सेना ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। सोमवार को श्रीनगर के लिंडवास इलाके माउंट महादेव के करीब हुए इस एनकाउंटर के पूर्व सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। 96 दिनों तक ऑपरेशन महादेव चलाया गया। सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑपरेशन महादेव – ‘जनरल एरिया लिडवास’ में संपर्क स्थापित हो गया है। अभियान जारी है.’’ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी।
22 अप्रैल 2025 को क्या हुआ था
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बाइसन घाटी में पांच आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को धार्मिक पहचान कर हत्या कर दी थी। हलांकि इसमें एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम भी मारा गया था। लश्कर का एक सहयोगी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहले इस घटना की जिम्मेदारी ली और बाद में इंकार कर दिया।