अहमदाबाद विमान हादसा: लंदन जा रही एयर इंडिया का B787 उड़ान के 2 मिनट बाद ही क्रैश हुई, 230 यात्री समेत 242 लोग थे सवार

 

अहमदाबाद,

गुजरात के अहमदाबाद से बड़े विमान हादसे की खबर आयी है। अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 2 मिनट बाद ही विमान 1.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट लिए उड़ान भरा थी। अहमदाबाद से 13:38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। विमान के गिरते ही तेज आग की लपटें उठी और धुएं का गुबार दूर दूर तक दिखायी देने लगा।

घटना के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए), अहमदाबाद से विमानों की सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने इस घटना पर शोक जतायी है।

हॉस्पिटल के परिसर में गिरा विमान

लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा। विमान का कुछ हिस्सा जूनियर इंटर्न डॉक्टर के हॉस्टल में जा घुसा। इसमें कुछ मेडिकल स्टूडेंट के भी मरने की खबर है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया, “AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है, जिसका नंबर है 011-24610843 | 9650391859। एयर इंडिया ने विमान हादसे के बाद अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए यात्री हॉटलाइन नंबर जारी किया है। नंबर है – 1800 5691 444।

11 साल पुराना था विमान

एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बड़ा एयरक्राफ्ट है। बताया जा रहा कि यह 11 साल पुराना एयरक्राफ्ट था।

पूर्व मुख्यमंत्री का निधन

विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया, वे इस विमान में सवार थे और 12 नंबर की सीट पर बैठे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *