अहमदाबाद, 13 सितम्बर 2025
अदाणी पावर लिमिटेड (APL), भारत की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी, ने आज घोषणा की कि उसने बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 25 वर्ष की बिजली आपूर्ति समझौता (PSA) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत कंपनी बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से 2400 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराएगी।
यह समझौता अगस्त में BSPGCL द्वारा अदाणी पावर को जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) के बाद हुआ है। यह परियोजना उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) की ओर से आमंत्रित की गई थी। अदाणी पावर ने ₹6.075 प्रति यूनिट (kWh) की सबसे कम दर पर यह परियोजना हासिल की। कंपनी इस प्लांट (800 मेगावाट X 3) और इससे जुड़ी आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर करने जा रही है।
इस पावर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की SHAKTI पॉलिसी के तहत सुनिश्चित की गई है। परियोजना के निर्माण चरण में लगभग 10,000–12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि संचालन शुरू होने पर लगभग 3,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
कंपनी का लक्ष्य है कि इस परियोजना को 60 महीनों के भीतर पूरी तरह चालू किया जाए।
अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी पोर्टफोलियो का हिस्सा है और देश की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी है। कंपनी के पास वर्तमान में 18,110 मेगावाट की स्थापित क्षमता है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में फैले बारह ताप विद्युत संयंत्रों से आती है। इसके अलावा, गुजरात में 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी संचालित है।
एक विश्वस्तरीय विशेषज्ञ टीम के सहयोग से अदाणी पावर भारत को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।