अंबुजा सीमेंट्स में होगा एसीसी और ओरिएंट सीमेंट का विलय, बनेगा ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’

अहमदाबाद, 23 दिसंबर 2025

 

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने अपनी सहायक कंपनियों एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट के अंबुजा में विलय को मंजूरी दे दी है। इस कदम के साथ अडानी समूह देश में एकीकृत और मजबूत ‘वन सीमेंट प्लेटफॉर्म’ तैयार करेगा, जिससे एक पैन-इंडिया सीमेंट पावरहाउस का गठन होगा।

विलय के बाद एसीसी, ओरिएंट सीमेंट, पेन्ना सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज अंबुजा सीमेंट्स का अभिन्न हिस्सा बन जाएंगी। इन सभी की संयुक्त उत्पादन क्षमता 107 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) होगी। अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड ने सोमवार को एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के विलय की योजना (स्कीम ऑफ अमलगमेशन) को मंजूरी दी।

कंपनी के अनुसार, इस विलय से परिचालन दक्षता बढ़ेगी, मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स का बेहतर अनुकूलन होगा तथा पूंजी का प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा। इससे लाभप्रदता बढ़ेगी, क्षमता विस्तार को समर्थन मिलेगा और दीर्घकाल में शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा।

शेयर विनिमय अनुपात

योजना के तहत एसीसी के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयर (अंकित मूल्य ₹10) के बदले अंबुजा सीमेंट्स एसीसी के पात्र शेयरधारकों को ₹2 अंकित मूल्य के 328 इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयर (अंकित मूल्य ₹1) के बदले अंबुजा सीमेंट्स ₹2 अंकित मूल्य के 33 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

कंपनी ने बताया कि यह पहल अंबुजा सीमेंट्स की उस रणनीतिक योजना के अनुरूप है, जिसके तहत वित्त वर्ष 2028 तक उत्पादन क्षमता 107 एमटीपीए से बढ़ाकर 155 एमटीपीए करने का लक्ष्य रखा गया है।

वर्तमान में अंबुजा सीमेंट्स के पास ACC में 50.05 प्रतिशत, ओरिएंट सीमेंट में 72.66 प्रतिशत, हैदराबाद स्थित पेन्ना इंडस्ट्रीज में 99.94 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज में 58.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पेन्ना और सांघी के अंबुजा में विलय को पिछले वर्ष दिसंबर में मंजूरी मिल चुकी है और यह प्रक्रिया अभी वैधानिक स्वीकृतियों के चरण में है।

सभी प्रस्तावित और जारी विलय योजनाओं के अनुमोदन के बाद अंबुजा सीमेंट्स में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 67.65 प्रतिशत से घटकर 60.94 प्रतिशत रह जाएगी।

अंबुजा सीमेंट्स के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर करण अडानी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम है। “अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और ओरिएंट सीमेंट को एक ही कॉर्पोरेट संरचना में लाकर हम परिचालन उत्कृष्टता को मजबूत करेंगे, विकास को गति देंगे और दीर्घकालिक, सतत मूल्य सृजन सुनिश्चित करेंगे।”

एसीसी के लिए प्रस्तावित विलय की प्रभावी तिथि 1 जनवरी 2026 तथा ओरिएंट सीमेंट के लिए 1 मई 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह एक अंतर-समूह (इन्ट्रा-ग्रुप) विलय है, इसलिए इसके लिए प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी आवश्यक नहीं होगी।

विलय से नेटवर्क, ब्रांडिंग और बिक्री संवर्धन से जुड़ी लागत में कमी आएगी, जिससे प्रति मीट्रिक टन कम से कम ₹100 तक मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इसके साथ ही संरचनात्मक दोहराव खत्म होगा, प्रशासनिक खर्च घटेगा और निर्णय प्रक्रिया अधिक तेज व प्रभावी बनेगी।

गौरतलब है कि अडानी समूह ने सितंबर 2022 में स्विस कंपनी होल्सिम से अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदकर सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश किया था। इसके बाद समूह ने एसीसी, पेन्ना सीमेंट, सांघी इंडस्ट्रीज और हाल ही में सीके बिड़ला समूह से ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण कर अपनी मौजूदगी को तेजी से मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *