गोड्डा में 11 सितंबर को सुर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में विशाल आक्रोश रैली होगी

गोड्डा, झारखंड

सूर्या नारायण हांसदा हत्याकांड मामले में न्याय की लड़ाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो रही है। 6 सितंबर को झारखंड क्रांति सेना और छात्र समन्वय समिति की संयुक्त टीम सूर्या हांसदा के पैतृक गांव डकैता पहुंची। जहां पर सूर्या के परिवार जनों से मिलकर आगे की आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। संगठनों ने तय किया है कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर 11 सितंबर 2025 को गोड्डा से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। यह विशाल आक्रोश रैली के रूप में होगी, जो गोड्डा शहर में भ्रमण करेगी। जिसमें कई संगठन, छात्र, बुद्धिजीवी और आम जनता शामिल होंगे। रैली करने के पश्चात गोड्डा डीसी के मार्फत राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्र सौंपा जाएगा। गोड्डा में आंदोलन करने के बाद चरणबद्ध तरीके से पूरे संथाल परगना में आक्रोश रैली आयोजित की गई जाएगी। दुमका में 19, पाकुड़ में 26 सहित संथाल के बाकी जिलों में नवंबर महीने तक आंदोलन होगा। आंदोलन कर रहे संगठन के छात्र और युवा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं हुई, तो नवंबर महीने में झारखंड बंद रखा जाएगा।

छात्र नेताओं की बैठक

इससे पहले दुमका से गई संयुक्त टीम ने गोड्डा छात्रावास में बैठक में कई सामाजिक संगठन और छात्रों की उपस्थिति में की गयी, जहां आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने इस न्याय की लड़ाई को लेकर अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर देने की सहमति जताई। इसमें छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, क्रांति सेना के महासचिव निखिल मुर्मू, अध्यक्ष अमर मरांडी, युवा नेता और समाजसेवी प्रो•निर्मल मुर्मू, प्रो•अनूप लाल सोरेन, रितेश मुर्मू, डोनाल्ड हेंब्रम, राजू, प्रेम, सीमांत, ठाकुर,सुलिश आदि सहित सैकड़ो संख्या में गोड्डा छात्रावास के छात्र और काफी संख्या में सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *