रांची सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की 5वीं वर्षगांठ, अब द्वितीय पाली में भी होगा ऑपरेशन

रांची, 22 सितंबर 2025

आज से 5 वर्ष पूर्व COVID के समय दिनांक 22/09/20 को सदर अस्पताल ,रांची को झारखंड का ऐसा पहला जिला अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ था जहां लेप्रोस्कोपी सर्जरी शुरू की गई थी। आज इसकी 5 वीं वर्षगाठ पर केक काटकर चिकित्सकों ने इसका उत्सव मनाया, बल्कि मरीजों को नयी सौगात भी दे डाली। अब सदर अस्पताल में द्वितीय पाली में भी मरीजों के ऑपरेशन होंगे। आज सदर अस्पताल रांची ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए ऐसा पहला जिला अस्पताल होने का सौभाग्य प्राप्त किया जहां पर द्वितीय पाली में भी मरीजों के ऑपरेशन होंगे। लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के पांच सफल वर्ष पूरे होने पर, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर चिकित्सकों एवं ओटी कर्मचारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। दोनों सम्मानित पदाधिकारीयों ने Evening OT की भी शुरुआत फीता काटकर की। Evening OT में NEUROSURGERY, Orthopaedic, Pulmonology,Plastic Surgery , General Surgery ,Gynae आदि विभागों के मरीजों का ऑपरेशन एवं इलाज किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया की आने वाले समय (NOVEMBER के आसपास ) में सदर अस्पताल रांची में Surgery Department में PG (DNB) की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी तब इमरजेंसी ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। हाल के दिनों में देखा गया था कि ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या सदर अस्पताल रांची में काफी बढ़ गई है , मरीजों को अपने ऑपरेशन के लिए काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया की मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए वर्तमान संसाधन में ही द्वितीय पाली में OT शुरू की जाए।

इस अवसर पर OT INCHARGE डॉ. अजीत कुमार ,डॉ. नीरज, डॉ. विकास बल्लभ ,डॉ. स्टीफन खेस ,डॉ. वसुधा ,डॉ. तन्मय, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. धनंजय ,Sister In Charge सिस्टर नेली , स्नेहलता,माला सिन्हा एवं समस्त ओटी के स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *