रामगढ़, झारखंड
रामगढ़ जिले के CCL करमा प्रोजेक्ट में कोयला निकालने गए 4 ग्रामीणों की मौत हो गयी, जबकि 4 घायल हो गये हैं। प्रोजेक्ट में सीसीएल के द्वारा कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा है और क्षेत्र विस्तार के तहत खदान से सटे इलाकों में ओवर बर्डन भी हटाने का काम सीसीएल के द्वारा किया जा रहा था। शनिवार सुबह ग्रामीण कोयला निकालने पहुंचे थे, जहां अचानक चल दास जाने से 4 मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। घायल में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल में एक महिला का कमर टूट गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करमा प्रोजेक्ट कार्यालय के गेट के समीप शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांगे हैं कि सीसीएल के द्वारा जब तक उचित मुआवजा नहीं दी जाती तब तक सबको हटे नहीं दिया जाएगा। घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है माइनिंग एक्ट के तहत सीसीएल जहां भी उत्खनन का कार्य करेगी उसके चारों ओर बैरिकेंटिंग और फेंसिंग की जानी चाहिए। ताकि उसे इलाके में अवैध खनन ना हो सके। ऐसी स्थिति में यहां पर सुरक्षा के तमाम मानकों को दरकिनार कर सीसीएल के द्वारा उत्खन किया जा रहा था। इतना ही नहीं सुरक्षा कर्मी की भी खदान के पास तैनात नहीं थे, जिस वजह से ग्रामीण अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए कोयला चुने गए थे और एक बड़ा हादसा हुआ है।