छत्तीसगढ़
रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के जंगल में रविवार सुबह हुई। सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था, ठीक इसके कुछ देर बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं, वंही नक्सलियों की ओर से और भी नुकसान का अंदाजा है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हुए हैं दो घायल हैं। सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।